रविवार, 1 अक्टूबर 2017

भिण्ड, जिले में पुलिस प्रशाशन की सह पर खुलेआम चल रहीं है अवैध खदानें

भिण्ड, जिले में इन दिनों खनिज का अवैध व्यवसाय खुलेआम चल रहा है प्रतिदिन खदानों से हजारों डंफर खनिज का उत्खनन किया जा रहा है यह कार्य प्रशाशन की सह पर होता है ,भिण्ड जिले की खदानों के वर्तमान में कोई ठेके नही है उसके बाबजूध धड़ल्ले से खदानें चल रही है थाना भारौली ,अमायन,देहात कोतवाली , एरिया से रात दिन हजारों डंफर,ट्रक ओवरलोडेड अवैध खनिज 1000, और 500 कि रिश्वत देकर खनिज माफिआ आसानी से वाहन पास करा लेते है 
         अवैध उत्खनन की शिकायत पर कोई कार्यवाही नही होती ,पुलिस कार्यवाही के नाम पर दिखावा करती है राजनैतिक दलों द्वारा आपत्ति होने पर कुछ वाहन पर दिखावे की कार्यवाही कर दी है अगर वास्तविक प्रशाशन अवैध उत्खनन को बंद करने की मंसा रखती तो सबसे पहले अवैध रूप से चल रहीं खदानों को बंद किया जाना चाइये पर प्रशाशनिक अधिकारी माफियाओं के साथ खदानों में साझेदार है ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार के दावे विफल होते नजर आ रहे है जिस सरकार के कारिंदे ही सरकार की फजीहत करने को आमादा हो निश्चित ही एक दिन उस सरकार पर से जनता का विश्वास उठ जाता है ! प्रदेश का मुखिया एक ओर नदिया बचाने का ढोंग कर रहा है दूसरी ओर खुलेआम नदियों से खनिज की तश्करी करबा रहे है भिंड जिले मे पुलिस अधिकारियों के ऐसे कईबार ऑडियो/वीडियो वायरल हुई है जिसमे स्पष्ट रूप से प्रमाणित होता है कि खनिज की तश्करी क् पैसा पुलिस प्रशाशन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक जा रहा है समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से समाज सेवकों व विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा कई बार इस तरह के आरोप भी लगाए गए है पर स्वार्थी ,लालची,धनलोलुप सरकार धन उगाही मे लगी हुई है खनिज के विरोध में जो भी ब्यक्ति आवाज उठाता है उसकी आवाज दवाने का प्रयास किया जाता है पुलिस प्रशाशन सरकार की सह पर
खुलेआम खनिज की तश्करी करबता रहा है आम जनता इन प्रकरणों को गंभीरता से ले और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जबाब दे !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें